5 Best buisness ideas for village area:-
देखिए बिज़नेस तो हर जगह चलते हैं चाहे वह गांव का छेत्र हो या शहर का छेत्र हो अक्सर देखेते होंगे की लोग बोलते हैं की अगर आपको बिजनेस करना है तो आपको गांव से शहर जाना परता हैं लेकिन यह बात में रती भर भी सचाई नहीं है क्यूंकि आज आप ऐसे Buisness ideas के ऊपर Discussion करेंगे इसमें तो कुछ ऐसे बिज़नेस भी है जो कि आपका भी गांव में चल रहा होगा साथी कुछ ऐसे Buisness भी बताऊंगा जिसमें इतना क्षमता होता है कि वह आदमी को millioniare बना दे तो आइए जानते हैं इन सभी Buisnesses के बारे में जानते हैं।
Best buisnesses for villagers are ( गांव में सबसे अधिक कमाई देने वाले buisnesses):-
(1). फलों और सब्ज़ियों का उत्पादक बने:-
गांव में खेतों की संख्या अधिक होती है। जिसके कारण वहां पर आप किसी भी फल या सब्जियों का उत्पादन एक बड़ी मात्रा में कर सकते हैं । गांव में सब्जियों की बड़ी मात्रा में खेती करने का काफी ज्यादा फायदा है क्युकी यहा आपको पानी भी जरूरत अनुसार मिल जाता हैं यहां की मौसम भी काफ़ी बढ़िया और बिलकुल polluation से दूर होता है जिससे सब्जियों का पौध संपूर्ण रूप से बड़ा होता है और बढ़िया मात्रा में सब्जियों को देता है और फल भी आपको बढ़िया मंत्र में मिल सकता है अगर आप इसका खेती करते हैं। आपको अपने फलों और सब्जियों को अपने पास के Fruit and Vegetables seller store या अपने पास का सब्जी मंडी में जा कर sale कर सकते हो जिससे आपकी कमाई और भी अधिक और बेहतर हो सकती है आपका ध्यान केवल अधिक से अधिक फलों और सब्जियों के production पर होना चाहिए आपको seller नही बनाना है sell करने के बदले आप इसे एक supermarket या fruit and vegetables seller को ज्यादा से ज्यादा quantity में product देना है और अपने production को boost कर सकते हैं और बढ़िया income source बना सकते है और इसे गांव में एक successful के साथ काफ़ी बढ़िया और profitable Buisness के list में ही रहता है। इसका एक बड़ा फयाद ये भी है कि यह धंधा आपको 12 महीने में से 12 महीने आपको कमाई दे सकता है बस आपको season के हिसाब किताब लेकर चलना पड़ेगा की आपको किस season कौन सा Fruits या vegetable की खेती करना हैं आपको हमेशा season के सबसे ज्यादा चलने वाले फलों और सब्जियों का उत्पादन करना हैं और उचित कीमत पर बेचना है।